पुराने स्टैंड पर कायम हैं चिराग, बिहार की राजनीतिक हालात को लेकर पीएम लिखा खत

बिहार चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में इस बात की चर्चा की है कि बिहार में राजनीतिक स्थिति क्या है सरकार का कामकाज कैसा है और कोरोनावायरस जैसी आपदा के बीच जमीनी सच्चाई किस तरह की है। दरअसल चिराग पासवान ने पिछले दिनों संसदीय दल की बैठक में मिले फीडबैक और सांसदों से हुई बातचीत के आधार पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में इस बात की चर्चा की गई है कि बिहार में अफसरशाही किस तरह से हावी है. कोरोना का हाल में सरकार की कार्यशैली से जमीनी स्तर पर लोगों के बीच कैसी नाराजगी है और इसका चुनाव में क्या नफा नुकसान हो सकता है। हांलाकि लोजपा की ओर से इस पर कोई बयान अब तक नहीं आया है।