जानिए हेमंत सोरेन के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, 10वीं पास जगरनाथ महतो बने शिक्षा मंत्री

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. अधिसूचना जारी कर उन्होंने 10वीं पास जगरनाथ महतो को शिक्षा मंत्री बनाया है तो कैबिनेट के सबसे शिक्षित और धनी मंत्री रामेश्वर उरांव को वित्त एवं वाणिज्य विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रिमंडल की एक मात्र महिला जोबा मांझी चौथी बार मंत्री बनी हैं, उनको महिला एवं बाल विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है.

किसको मिला कौन सा विभाग ?

हेमंत सोरेन- मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय   एवं   समन्वय विभाग समेत वह सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है.
रामेश्वर उरांव- वित्त मंत्री
आलमगीर आलम- ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री
सत्यानंद भोक्ता- श्रम मंत्री
चंपई सोरेन- परिवहन मंत्री
हाजी हुसैन अंसारी- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
जगरनाथ महतो- शिक्षा मंत्री
मिथिलेश ठाकुर- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री
बन्ना गुप्ता- स्वास्थ्य मंत्री
बादल पत्रलेख- कृषि एवं पशुपालन मंत्री
जोबा मांझी- महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री

झामुमो के 5, कांग्रेस के 4 और राजद का 1 मंत्री

हेमंत सोरेन कैबिनेट में जेएमएम के 5 विधायकों जबकि कांग्रेस के 4 और राजद के एकमात्र विधायक को मंत्री बनाया गया है। झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गठबंधन करके झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें झामुमो ने 30, कांग्रेस ने 16 और राजद ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.