लोकसभा चुनाव मे सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने पर कारवाई, इतने के खिलाफ केस दर्ज

लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों पर पुलिस ने अब कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ईओयू में स्पेशल मीडिया यूनिट का गठन किया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर गठित सोशल मीडिया यूनिट आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले ऐसे 28 मामले दर्ज कर चुकी है। जिसकी छानबीन के बाद तीन मामलों को लेकर केस दर्ज किया गया है। एक मामला नालंदा, दूसरा पटना और तीसरा ईओयू में दर्ज किया गया है। सात मामलों में सनहा दर्ज हो चुका है जबकि 15 मामलों की जांच चल रही है।