सत्‍ताधारी बीजेपी अध्‍यक्ष राजीव बिंदल का घूसख़ोरी का ऑडियो वायरल मामले में इस्‍तीफा

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपनी नियुक्ति के साढ़े चार महीने के अन्दर 27 मई, 2020 बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफा देने का कारण जाँच का सुनिश्चित होना एवं भ्रष्टाचार के कथित मामले में समुचित जांच हो। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के लिए सरकार द्वारा चिकित्सा आपूर्ति की खरीद में भ्रष्टाचार की जांच के बीच उन्होंने इस्तीफा दिया है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को भेजे त्यागपत्र में बिंदल ने कहा है कि वह नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि कुछ लोग राज्य के स्वास्थ्य निदेशक द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार में पार्टी का नाम घसीट रहे हैं।

इस्तीफे में लिखा है 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए इस्तीफे में राजीव बिंदल ने लिखा कि वायरल ऑडियो से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और नैतिक मूल्यों के आधार पर वह त्यागपत्र दे रहे हैं। इसके अलावा, बिंदल ने लेटर में लिखा कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का कथित ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले में विजिलेंस ने केस दर्ज कर पूर्व निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी का इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी का दामन पाक साफ है, क्योंकि वह बीजेपी के अध्यक्ष हैं और बिना किसी दबाव के जांच हो, इसलिए मैं इस्तीफा देता हूं।