केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 1,58,332 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 4531 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 86110 सक्रिय हैं। जबकि 67,692 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 68 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 3036
बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 68 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3036 हो गई। बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 918 लोग ठीक हुए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2103 है। गौरतलब है कि अबतक बिहार में 3 मई 2020 के बाद आए प्रवासियों में COVID-19 पॉजिटिव संख्या 2072 है।
#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️30 more #COVID__19 +ve cases in Bihar taking the total to 3036. The details are as following. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/VozLmIuof1— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 27, 2020
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सर्वाधिक 15 मामले अररिया में, 9 मधेपुरा, 6 सीतामढ़ी और 5 मामले अरवल में दर्ज हुए। वहीं, दरभंगा, कैमूर और सारण में 4-4 मामले दर्ज हुए। गौरतलब है कि अब तक कुल 68,262 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।
भारत में कोरोना से लड़ने के लिए कैसी है तैयारी, कितने आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन सपोर्ट बेड है?
केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में फिलहाल कोविड समर्पित 930 अस्पतालों में 158747 आइसोलेशन बेड, 20355 आईसीयू बेड और 69076 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड उपलब्ध हैं। सरकार के मुताबिक, 2362 कोविड समर्पित स्वास्थ्य केंद्रों में 132593 आइसोलेशन बेड, 10903 आईसीयू बेड और 45562 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड संचालित हैं। वहीं, भारत में कोविड-19 टेस्ट के लिए कुल 624 लैब हैं। गौरतलब है कि इसके बावजूद कल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि मुफ्त में ज़मीन पाने वाले निजी अस्पताल कोरोना वायरस के मरीज़ों का इलाज मुफ्त में क्यों नहीं कर सकते। साथ ही कोर्ट ने सरकार को यह भी आदेश दिया कि वह उन अस्पतालों की पहचान करे जहां कोरोना वायरस के मरीज़ों का इलाज मुफ्त या कम खर्च में हो सके।
You must be logged in to post a comment.