देश में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 25 हजार से अधिक केस, 161 लोगों की मौत,

देश में गर्मी शुरु होते ही एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर से 25,320 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस घातक बीमारी से 161 लोगों की जान चली गई है। हालांकि, 16,637 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 10 हजार 544 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी ताजा आंकड़े के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 58 हजार 607 लोगों की जान जा चुकी है। कुल एक करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 10 हजार 544 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं

दो करोड़ 97 लाख 38 हजार 409 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन

देशभर में अब तक दो करोड़ 97 लाख 38 हजार 409 लोगों को कोरोना वैक्सीन का लाभ मिल चुका है। कोरोना टीके का लाभ उठाने वाले लोगों में स्वास्थ्य कर्मी, बुजुर्ग और कोरोना योद्धा शामिल हैं। भारत में लोगों को दूसरे चरण के तहत टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन तो लगाई जा रही है,