पटना जिला प्रशासन की टीम द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वालों पर बड़ी करवाई – 60 सिलिंडर ज़ब्त

कोरोना की दूसरी लहर सुनामी का रूप ले लिया हैं। देश के साथ राज्यों की भी हालत कुछ अच्छे नहीं हैं। लोग हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन एवं दवा के लिए त्रस्त है। हर कोई अपने परिजन की जान बचाना चाह रहा है। ऐसे में जमाखोर एवं कालाबाजारी करने वालों ने मौजूदा प्रसिथिति को और अधिक विकराल बना दिया है।

पटना के जिला प्रशासन की टीम द्वारा सिलिंडर की अनाधिकृत रूप से खरीद बिक्री एवं जमाखोरी की सूचना मिलने पर एस के पूरी थाना क्षेत्र में छापामारी की गई। जिला प्रशासन ने बताया है कि आनंदपुरी इलाके में किराए के मकान में के. बी. सी. नामक न्यूज के दफ्तर से 60 सिलिंडर प्राप्त हुए। मौके पर मौजूद एक खरीददार ने बताया कि एक छोटा 5 लीटर का सिलिंडर 10000 में बिक रहा है। वहीं पड़ोस के आदमी ने बताया की कल रात भर सिलिंडर आए। दफ्तर से रितेश शर्मा को हिरासत में लिया गया। दफ्तर किराए पर चल रहा था, किरायेदार कटिहार जिला के ललित अग्रवाल बताया जा रहा है। तत्काल आपदा प्रबंधन अधिनियम, आई पी सी एवम एक्सप्लोसिव्स एक्टबकी सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।