यमन समेत दुनिया के 15 देशों में अब तक नहीं पहुंचा कोरोना, 37 देशों में अभी भी 10 से कम मामले

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की डाटा बेस के अनुसार कोरोनावायरस अब तक दुनिया के 180 देशों तक पहुंच चुका है। लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां कोरोना का अब तक एक भी केस सामने नहीं आया है। इनमें उत्तर कोरिया भी शामिल हैं। किम जोंग उन सरकार का कहना है कि उनके यहां कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं है, न ही कोई केस आया है। जबकि उत्तर कोरिया की सीमा चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से लगी हुई है। जबकि चीन से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला है।

सोलोमन आइसलैंड समेत कई देश में एक भी केस नहीं

अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के 31 मार्च तक के डेटा के अनुसार अफ्रीका महाद्वीप में कई ऐसे देश हैं, जहां अब तक कोरोनावायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है। ये देश बोत्सवाना, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, यमन, कोमोरोस, मलावी, साओ तोमे एंड प्रिंसिपी, दक्षिण सुडान हैं। इसके अलावा कुछ छोटे आइलैंड भी हैं, जहां कोरोनावायरस अब तक नहीं पहुंचा है। इनमें सोलोमन आइसलैंड, वानूआतू हैं।