बिहार में कोरोना का जायजा लेने पटना पहुंची स्पेशल टीम, तैयारियों का लेगी जायजा

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम पटना पहुंच चुकी है। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में यह टीम राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। बैठक के बाद यह टीम गया के लिए प्रस्थान करेगी। गया स्थित कोविड 19 के लिए डेडिकेटेड अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों में जाकर कोरोना जांच व इलाज को लेकर किये गए उपाय की जानकारी प्राप्त करेगी।

कंटेनमेंट जोन का भी दौरा करेगी टीम-सूत्र

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय टीम इसके अतिरिक्त किसी एक कंटेनमेंट जोन का भी दौरा करेगी और वहां कोरोना के कारण उत्पन्न हालात व राज्य सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वस्तुस्थिति से अवगत होगी। इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह और एम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्छल भी शामिल रहेंगे। यह टीम देर शाम नई दिल्ली लौट जाएगी।