पटना डीएम ने आपदा राहत केंद्र का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

पटना के डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में संचालित आपदा राहत केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस क्रम में जिलाधिकारी ने भोजन की तैयारी ,भोजन की गुणवत्ता ,सामग्री की उपलब्धता, भंडार में उपलब्ध सामग्री, तथा सेंटर पर आवासित व्यक्तियों का जायजा लिया। उन्होंने आवासित व्यक्तियों का हाल चाल पूछा तथा सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु उपलब्ध सामग्री की क्वालिटी की जान की तथा सेंटर पर प्रतिदिन पंजी संधारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेंटर पर आने वाले प्रत्येक निर्धन / निराश्रित व्यक्ति को भोजन कराने तथा आवासन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को राहत केंद्रों की सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। गुरुवार को राहत केंद्रों पर आवासन एवं भोजन ग्रहण कराने के सभी केंद्रों पर गुरुवार को कुल 360 व्यक्ति आवासित हुए एवं 14888 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया।