
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तबियत में अचानक गिरावट आया है। जिसके कारण उन्हें आईजीआईएमएस में एडमिट कराया गया है। फागू चौहान आईजीआईएमएस अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
पिछले 7 दिनों से खराब चल रही थी तबीयत……
दरअसल, पिछले 7 दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। दो दिनों से उन्हें तेज बुखार भी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है।
चिंता की नही है कोई बात……
राज्यपाल की तबीयत से जुड़ी जो ताज़ा जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक़ गुरुवार की देर रात वे बेहोश हो गये थे।आनन-फानन में उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में उन्हें एडमिट कराया गया. उनके इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम लगी हुई है। डॉक्टर ने ये भी बताया है कि फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। फिलहाल उनकी स्थिति में काफी सुधार है। डॉक्टरों का कहना है कि फागू चौहान की जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनके यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन है। उनका आईजीआईएमएस में लगातार इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हालांकि अभी उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर बतायी गयी है।
You must be logged in to post a comment.