नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022: 22, सितम्बर से, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण महौल में चुनाव सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः डीएम

पटना, शुक्रवार, दिनांक 16.09.2022: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सत्र दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में दिनांक 22, 23 एवं 24 सितम्बर को तथा द्वितीय चरण में 26, 27 एवं 28 सितम्बर और 1 अक्टूबर को निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मतदान पदाधिकारियों, माइक्रो ऑर्ब्जवर, गश्ती दल दण्डाधिकारियों, वीडियोग्राफर एवं कैमरापर्सन को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के सफल संचालन हेतु गठित प्रशिक्षण कोषांग के तत्वाधान में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

छः विद्यालयों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उ0मा0वि0(पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, कमला नेहरू उ0 मा0 प्लस 2 बालिका विद्यालय, यारपुर, गर्दनीबाग, राजकीय बालक उ0 मा0 वि0, शास्त्रीनगर, राजकीय कन्या उ0मा0 वि0, शास्त्रीनगर एवं राजकीय बालक उ0 मा0 वि0 राजेन्द्र नगर में प्रशिक्षण आयोजित होगा।

मालूम हो कि मतदान कर्मियों की संभावित संख्या: पीठासीन पदाधिकारियों की संख्या 3,300 है। इस मतदान दल में 16,500 अधिकारी संलग्न रहेंगे जिसमें पी1, पी2, पी3A, पी3B एवं पी3C में हर एक की संख्या 3300 है। वहीँ 1500 गश्ती दंडाधिकारी, 700 मतगणना सहायक (महिला), 700 मतगणना सहायक (पुरुष), 1,000 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 1,000 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर हैं।

बतादें कि प्रतिदिन दो पालियों में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों को समझाया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारी जिला स्तर पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन हैं।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के क्रम में पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद पद का निर्वाचन ईवीएम से होना है। अतः सभी कर्मियों को पूरे मतदान प्रक्रिया की सूक्ष्म-से -सूक्ष्म जानकारी रहनी आवश्यक है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के क्रम में ईवीएम के संचालन की अधिक से अधिक हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कोविड-अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया, ईवीएम की जानकारी, मतदान प्रबंधन, विभिन्न आईटी एप, कोविड प्रोटोकॉल, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। वर्तमान समय में निर्वाचन संबंधी अनेक महत्वपूर्ण परिवर्तन एवं तकनीकी विकास हुआ है। फलस्वरूप निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों की जिम्मेदारियाँ भी काफी बढ़ गयीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन त्रुटिरहित, निष्पक्षतापूर्वक एवं विश्वसनीय तरीके से सुनिश्चित कराने के योग्य बनाता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे माहौल में चुनाव कराने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए निर्वाचन में संलग्न हर एक व्यक्ति का प्रशिक्षित होना आवश्यक है।

विदित हो कि डीएम डॉ. सिंह द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के सफल संचालन हेतु 343 शिक्षकों को जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने के लिए नामित किया गया है। इन मास्टर ट्रेनर्स का दो-दिवसीय (16 एवं 17 सितम्बर) प्रशिक्षण सत्र आज प्रारंभ हुआ। हिन्दी भवन, छज्जूबाग में यह प्रशिक्षण दो चरणों मे दो पालियों में आयोजित हो रहा है।

डीएम डॉ.सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं।