बिहार के तीन न्यायाधीश सेवा से बर्खास्त, राज्य सरकार ने लगाई मुहर, नेपाल के होटल में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थितियों में पकड़े गए थे सभी

बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के तीन न्यायाधीशों की बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक तीनों जजों की बर्खास्तगी 12 फरवरी, 2014 से ही प्रभावी होगी. इसके साथ ही इनकी समस्त सेवांत बकाए और अन्य लाभों से वंचित भी रहेंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश (अररिया) जितेंद्र नाथ सिंह, अररिया के अवर न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोमल राम और समस्तीपुर परिवार न्यायालय के तत्कालीन प्रधान न्यायधीश हरिनिवास गुप्ता को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

तीनों जज 26 जनवरी 2013 में पकड़े गए थे

ये तीनों जज 26 जनवरी 2013 में नेपाल के एक होटल में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये थे. न्यायिक अधिकारी होने के कारण नेपाली पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया था.