राहुल गांधी ने PM मोदी पर फिर बोला हमला, कहा अपनी जान खुद बचाईये, PM तो मोर के साथ व्यस्त हैं

प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम पर फिर एक बार हमला बोला है। इस बार उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस बार सरकार को संसद में घेरने की तैयारी पूरी कर चुके हैं। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने कहा है कि आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं।


चीन और कोरोना को लेकर घेरने की तैयारी में विपक्ष

मानसून सत्र को लेकर जैसा अनुमान लगाया जा रहा था वैसा ही होने की उम्मीद दिख रही है. इस बार​ विपक्ष मोदी सरकार को संसद में कोरोना और चीन सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है. मानसून सत्र से पहले राहुल गांधी ने जिस तरह का ट्वीट किया है उसके बाद से संसद में हंगामे के आसार बढ़ गए हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे.अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना देशभर में फैल गया. मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि च्ड मोर के साथ व्यस्त हैं।