बिहार में क्राईम अनकंट्रोल, मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग, कारोबारी को खदेड़कर मारी गोली

बड़ी खबर आ रही है मुजफ्फरपुर से, जहां अपराधियों ने आज  सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग की है। अपराधियों ने एक कारोबारी को खदेड़कर  गोली मारी है।

घायल शख्स शराब कारोबार में संलिप्त था।

अपराधियों ने औराई के रामनगर पानापुर चौक पर पुर्व मुखिया के भाई मनोज राय को गोली मारी है। इसके बाद परिजन ईलाज के लिए अस्पताल ले गये । सिने व हाथ मे गोली है। बताया जा रहा है कि बाईक सवार तीन अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। पूर्व में भी शराब गैंगवार में हो चुकी है वहीं घायल शख्स शराब कारोबार में संलिप्त था।