बाहुबली अनंत सिंह इस बार निर्दलीय नहीं बल्कि इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, जानिए किसे सीएम बनाने की कर रहे बात

मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सिविल कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार की गतिविधियों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे सभी लोगों की सुनवाई वर्चुअल तरीके से की जा रही है, लेकिन मुझे कोर्ट में पेशी कराया जा रहा है. ये सरकार के इशारे पर हो रहा है.।

तेजस्वी यादव को बनाएंगे सीएम

इसलिए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने आरजेडी का समर्थन करने और तेजस्वी यादव को सीएम बानाने पर मुहर लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल होते हुए नीतीश सरकार पूरी तरह फेल दिख रही है. जनता ने ही इस सरकार को नकार दिया है।

जेल प्रशासन पर भी थोंपे कई दोष

साथ ही अनंत सिंह ने नीतीश सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर जेल प्रशासन बेहतर खाना नहीं दे रही है. जिसके कारण पिछले दो दिनों से खाना नहीं खाएं हैं. इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिमेदार है।