नीतीश कुमार की अध्यक्षता में JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, संजय झा बोले- बिहार की राजनीति में नहीं पड़ेगा अरुणाचल का असर

पटना के जेडीयू के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। इस बैठक में तमिलनाडु, केरल, बंगाल और झारखंड के प्रतिनिधि भी शिरकत कर रहे हैं. वहीं पार्टी महासचिव संजय झा ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें अरुणाचल प्रदेश का मुद्दा भी शामिल है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अरूणाचल का असर बिहार में नहीं होगा. पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा कि अरुणाचल में हमारे विधायक समर्थन दे रहे थे, इसके बाद भी क्यों तोड़ा, ये मंथन का विषय। विरोधी निशाना साध रहे, इसके अलावा उनके पास क्या काम?

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 60 सदस्य शामिल है. इसके अलावा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ढाई सौ सदस्यों की मौजूदगी होगी. इससे पहले शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चलती रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे. बैठक के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम जनता दल यूनाइटेड को मजबूत और विस्तारित बनाने के लिए कई एजेंडों पर चर्चा करने वाले हैं

‘अरुणाचल प्रदेश की राजनीतिक घटना घटी चिंता का विषय’

वहीं,पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो राजनीतिक घटना घटी वह चिंता का विषय है। वहीं, जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि कभी खुशी, कभी गम का दौर आता रहता है। जदयू पहले से इसका सामना करती रही है। हर स्थिति से हमारा दल निपट लेगा