बिहार में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल 5वें दिन भी जारी, सरकार ने दिया अल्टीमेटम-नो वर्क नो पे

बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है. स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए राज्य के जूनियर डॉक्टरों का मौजूदा स्टाइपेंड आज से कटना शुरू हो जायेगा. सरकार ने पहले ही ऐलान किया था कि अगर जूनियर डॉक्टर काम पर वापस नहीं लौटे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

जूनियर डॉक्टरों पर अब दंडात्मक कार्यवाही

राज्य सरकार अब जूनियर डॉक्टरों के समझ झुकने को तैयार नहीं है, सरकार आर्थिक दंड के साथ ही जूनियर डॉक्टरों पर अब दंडात्मक कार्यवाही भी करेगी. जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवा तक जूनियर डॉक्टर बड़ी भूमिका निभाते हैं. साल 2017 के बाद स्टाइपेंड नहीं बढ़ाए जाने से नाराज जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

मौजूदा वक्त में केवल 2000 ही कार्यरत

बिहार में डॉक्टरों के कुल 14000 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से केवल 8000 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों के साढे चार हजार पद है लेकिन मौजूदा वक्त में केवल 2000 ही कार्यरत हैं.