भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह को चेन्नई के एक उद्योगपति ने पूरे 4 करोड़ का चूना लगाया है। इसे लेकर हरभजन सिंह ने चेन्नई के उद्योगपति के खिलाफ वहां की सिटी पुलिस को शिकायत दी है। हालांकि उद्योगपति ने अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले ली है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल हरभजन सिंह ने साल 2015 में एक दोस्त के कहने पर चेन्नई के एक व्यापारी जी. महेश को चार करोड़ रुपये उधार दिए थे। भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन का आरोप है कि वे लगातार महेश से अपना पैसा वापस मांग रहे थे, लेकिन वह हर बार थोड़ा समय मांग लेता था। बार-बार तगादा करने पर पिछले महीने महेश ने 25 लाख रुपये का एक चेक हरभजन को दिया था, जो बैंक में जमा कराने के बाद महेश के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने के चलते बाउंस हो गया। इसके बाद हरभजन ने चेन्नई जाकर तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया और औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत सौंपी। इस शिकायत पर फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन एसीपी विश्वेश्वरैया को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिन्होंने महेश को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
गिरफ्तारी के डर से कोर्ट के शरण में महेश
उधर, समन मिलने के बाद महेश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले ली है। महेश ने एक शपथपत्र में हरभजन से कर्ज के तौर पर पैसे लेने की बात मानी है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि वो सारा भुगतान कर चुका है। इसी आधार पर महेश ने मद्रास हाईकोर्ट से गिरफ्तारी टालने के लिए अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई है।
You must be logged in to post a comment.