सीएम नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा-CBI जांच से सुशांत सिंह के परिजनों को जल्द मिलेगा न्याय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता की ओर से पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर और बिहार पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को सही ठहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार की ओर से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश को भी न्यायसंगत ठहराया है.

कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई शुरू कर देगी जांच

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह जाहिर हो गया है कि बिहार सरकार का निर्णय पूर्ण रूप से सही था. हालांकि कुछ लोग इसे राजनीतिक रंग देना चाहते थे लेकिन सरकार का मानना था कि इसका संबंध न्याय से है. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे भरोसा है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई इसकी जांच शुरू कर देगी और सच सामने आएगी.