
दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए है। वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। आज से 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 103.50 रुपये बढ़ गए हैं। ताजा बढ़ोत्तर के बाद 1 दिसंबर से दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है।
राज्य द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियां भारत में एलपीजी की कीमतें (LPG Price) निर्धारित करती हैं। कीमतें हर महीने संशोधित की जाती हैं और आज नई दिल्ली और मुंबई में 899.50 रुपये हैं। लगभग हर घर में एलपीजी कनेक्श (LPG Connection) न मौजूद है। देश में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मुख्य रूप से खाना पकाने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत – Check LPG price like this
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं।
https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।
भारत में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतें निर्धारित करने वाले दो मुख्य कारक डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर और वैश्विक बेंचमार्क दर हैं। एक साल में, हर घर को 12 सिलेंडर (प्रत्येक में 14.2 किलो) सब्सिडी दरों (Subsidy Rates) पर मिल सकते हैं । अधिक सिलेंडर (Cylinder) होने की स्थिति में बाजार मूल्य का भुगतान करना होगा। भारत में एलपीजी की कीमतें पिछले महीने के अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य से निर्धारित होती हैं।
शहरकीमत आज
नई दिल्ली ₹899.50
मुंबई. ₹899.50
गुडगाँव. ₹908.50
बेंगलुरु. ₹902.50
चंडीगढ़. ₹909.00
जयपुर ₹903.50
पटना. ₹989.50
कोलकाता. ₹926.00
चेन्नई ₹915.50
नोएडा. ₹897.50
भुवनेश्वर ₹926.00
हैदराबाद ₹952.00
लखनऊ ₹937.50
तिरुवनंतपुरम. ₹909.00
You must be logged in to post a comment.