कोरोना वायरस का खौफ, INDIAN ARMY ने एक महीने के लिए रद्द की सभी भर्तियां

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन आर्मी ने आगामी एक महीने तक के लिए सभी रैली बर्तियों को रद्द कर दिया है. इंडियन आर्मी का कहना है कि रैली या अन्य तरह की भर्ती में जुटने वाली भीड़ में कोरोना वायरस की आशंका हो सकती है. इसके चलते एक महीने के लिए सभी भर्तियों को रद्द किया जाता है.

दिल्ली में सभी स्कूल और काॅलेजों को 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल और काॅलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

बिहार में भी सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने भी सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है. सरकार ने सभी पार्कों, म्यूजियम और चिड़ियाखाना को बंद कर दिया है.

.