पवित्र महीने रमजान का कल से शुरू होने की उम्मीद, अजान के लिए कोई पाबंदी नहीं, घर से अता करें नमाज

पवित्र महीना रमजान का भारत में शनिवार से शुरू होने की उम्मीद है। देश लॉकडाउन है। ऐसे में अजान और नमाज की अदायगी को लेकर भी अटकलें लगायी जा रही है। इस स्थिति में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट््वीट के जरिये एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

अजान के लिए कोई पाबंदी नहीं

अजान के लिए कोई पाबंदी नहीं है। लॉकडाउन में मस्जिदों में नमाज़ के लिए इकट्ठा होने या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर पूजा आदि के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह पाबंदी है।

घर से नमाज अदा करने की अपील

जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमामों ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान मुसलमानों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है। साथ ही कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन करने की अपील की है।