मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IGIMS में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की, बिहार में भी टीकाकरण का हुआ आगाज, पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. आईजीआईएमएस में नीतीश कुमार के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मंत्री मौजूद हैं. आज से कोरोना वैक्सीन का पहला डोज पड़ना शुरू हो गया है. पटना के एम्स व आइजीआइएमएस समेत राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है.

30 हजार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को पड़ेगा टीका

राज्य के 30 हजार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को आज टीका पड़ जाएगा. राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक आज टीका दिया जाएगा. जानाकरी के मुताबिक चार लाख 64 हजार 160 लोगों का रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया जा चुका है.

मधुबनी सदर अस्पताल के सफाईकर्मी अविनाश मिश्र को पड़ा जिले में पहला टीका

मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में कोरोना वैक्सीन लेने वालों की तादात अभी कम है. वहीं मधुबनी सदर अस्पताल के सफाईकर्मी अविनाश मिश्र को जिले में पहला टीका दिया गया

टीका लगाने वाले संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड रखना जरूरी

टीका लगाने वाले संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड रखना जरूरी है. इंट्री के बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे कर्मी आधार मांगेंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन के बाद तीसरे कमरे में 30 मिनट निगरानी में रहना होगा. 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाने के बाद वैक्सीन पूरी मानी जायेगी