बिहार में नहीं थम रहा अपराध, हाजीपुर में वकील की हत्या से मचा हड़कंप, अधिवक्ताओं में आक्रोश

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद में क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है. सरकार के क्राइम कंट्रोल करने के दावे को अपराधी ठेंगा दिखाते हुए हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. यह घटना वैशाली के महुआ थाना इलाके के भरतपुर गांव के पास की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने कार से जा रहे सिविल कोर्ट  के अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर दी।

हाजीपुर के अधिवक्ताओं में आक्रोश

बता दें कि रविरंजन झा अपने पैतृक गांव तीसीओता थाना के महती गांव से लाल रंग के वैगनार कार से हांजीपुर आ रहे थे। अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद अधिवक्ता का शव कार की सीट बेल्ट के साथ लटका हुआ पाया गया। वहीं, अपराधियों की गोली से कार का अगला शीशा भी चकनाचूर हो गया। आशंका है कि अपराधियों ने अधिवक्ता को कार के सामने से ही गोली मारी जिसे चलते कार का शीशे चकनाचूर हुए और अपराधियों की गोली अधिवक्ता को लगी और वह मौके पर ढेर हो गए . इस घटना के बाद से हाजीपुर के अधिवक्ताओं में आक्रोश फैला हुआ है।