बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर CM नीतीश कुमार कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, स्वास्थ्य मंत्री समेत कई अधिकारी मौजूद

बिहार में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है और उसके बाद सूबे में कोरोना मरीजों की सख्या बढ़ गई है। सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीएम नीतीश कुमार लगातार समीझा बैठक कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने आज भी बैठक की.सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अलावा आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.

बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद

इस मीटिंग में मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद हैं . सीएम नीतीश स्वास्थ विभाग की समीक्षा कर रहे हैं और बिहार में बढ़ते कोरोना पर कंट्रोल करने को लेकर मंथन कर रहे हैं.

मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 231 आए नये मामले

बिहार में नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत होने के साथ सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है. बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़ कर 2968 हो गये हैं.