इस समय एक बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से आ रही है, जहां राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता वैद्यनाथ साहनी के घर पर जानलेवा हमला हुआ है. जानलेवा हमले और घर पर हुई फायरिंग के बाद पूर्व मंत्री समेत उनका परिवार भी दहशत में है. घटना समस्तीपुर जिले के मोडवा के गुणाय बसही की है.
पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी
बताया जा रहा है कि 7 से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने पूर्व मंत्री के घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की घटना के बाद सहमे पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची है. घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है.
You must be logged in to post a comment.