DRI-RPF को एक बड़ी सफलता मिली है. गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की एसी बाेगी में पाटलिपुत्र जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस दाैरान रेल पुलिस (Rail Police) ने बी 2 काेच के 49 नंबर बर्थ पर सफर कर रही एक महिला गुरमीत काैर की जींस के छाेटे से पर्स से पुलिस ने साेने के छह बिस्किट बरामद किए. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद सोने के बिस्किट का वजन करीब 996.90 ग्राम है जिसकी कीमत अभी 52 लाख 69 हजार 613 रुपए है. गुरमीत अमृतसर के तरणतारण राेड की रहने वाली है. उसका पीछा मुजफ्फरपुर की डीआरआई टीम (DRI Team) भी कर रही थी. पूछताछ के बाद पाटलिपुत्र जंक्शन आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी पीके बर्णवाल ने गुरमीत काे मुजफ्फरपुर डीआरआई के हवाले कर दिया.
मुजफ्फरपुर डीआरआई के हवाले महिला
मुजफ्फरपुर डीआरआई और पाटलिपुत्र जंक्शन आरपीएफ की टीम काे पहले से सूचना थी कि गुवाहटी से गुरमीत साेने के बिस्किट लेकर एसी बाेगी में सवार हुई है. उसका फाेटाे भी पुलिस के पास था. मुजफ्फरपुर की टीम भी उसी ट्रेन पर सवार थी. जैसे ही ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची, आरपीएफ व डीआरआई की टीम गुरमीत के बर्थ के पास चली गई. पुलिस ने जैसे ही उससे पूछा कि साेना का बिस्किट कहां है, उसने बिना देर किए बिस्किट पुलिस के हवाले कर दिया.
You must be logged in to post a comment.