Breaking News बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा अब तक मिले कुल 94 मरीज।

बिहार में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। गया जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार को आयी रिपोर्ट में गया के 50 लोग संक्रमित पाये गये हैं। इनमें टिकारी के एक बैंक के कर्मचारी, मगध मेडिकल के डॉक्टर व कर्मचारी भी शामिल हैं। हालांकि, बुधवार को पहले से संक्रमित दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आयी है। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 94 हो गयी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गये हैं। स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से 5678 लोगों की जांच की गयी, जिनमें 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संख्या बढ़ने का मुख्य कारण है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं.स्वास्थ्य डीपीएम ने कहा कि बचाव के लिए लोगों को मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन व सैनिटाइजेशन हर हाल में करना होगा। डीपीएम ने बताया कि जिले में अब तक 2730888 लोगों की जांच में 29983 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसमें 29613 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 94 कोरोना संक्रमित मरीज सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आये अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. सभी की जांच की जायेगी।