पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का आज हो सकता है एलान, चुनाव आयोग शाम 4.30 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं।

पश्चिम बंगाल में 5 से अधिक चरण में हो सकते हैं चुनाव

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 5 से अधिक चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि असम में तीन चरणों में मतदान करवाया जा सकता है। वहीं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान कराए जाने की आशंका जताई जा रही है। चारों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की मतगणना एक ही दिन होगी। एक मई से पहले विधानसभा गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

पश्चिम बंगाल में चुनाव कराना चुनौती

पश्चिम बंगाल में चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए चुनौती है क्योंकि हाल के दिनों में बंगाल के प्रचार में राजनीतिक हिंसक देखने को मिल रही है. इसमें हिंसा में बीजेपी के कई कार्यकर्ता की हत्या भी हो चुकी है.