ट्रैक्टर के बाद साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का कर रहे विरोध, विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बिहार में बजट सत्र का आज छठां दिन है. देश भर में पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शुक्रवार को साइकिल चलाकर विधानसभा के लिए निकले और पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों का विरोध प्रदर्शन किया. सरकार को पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों पर घेरने के लिए तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर के बाद अब साईकिल का सहारा लिया है. इससे पहले वो ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे थे

महंगाई को विरोध

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव साइकिल से विधानसभा पहुंचे। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने के लिए उन्होंने साइकिल की सवारी की है। इससे पहले बजट सत्र के दौरान ही तेजस्वी यादव ट्रैक्टर से पहुंचे थे. विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

महंगाई से देश की जनता परेशान

विधानसभा में तेजस्वी ने कहा कि महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि आम लोगों की जिंदगी चलनी मुश्किल हो गई है। पेट्रोल और डीजल के साथ LPG की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं।