सावधान ! DM कुमार रवि खुद कर रहे हैं PDS दुकानों का निरीक्षण

लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को समय से महीने का राशन कराने के क्रम में पटना के डीएम कुमार रवि ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने गर्दनीबाग स्थित जन वितरण प्रणाली के तीन दुकानों 55, 56 और 57 का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने स्टोरेज रजिस्टर, वितरण का रजिस्टर के साथ साथ पोस मशीनों की जांच का भी निरीक्षण किया। और उपभोक्ताओं से फीडबैक ली।

अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने प्रत्येक पीडीएस दुकान के भंडार में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा, राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के अनुरूप उपभोक्ता को वितरित खाद्यान्न की मात्रा तथा सत्यापन हेतु पोस मशीन से निर्गत पर्ची की जांच की। उपभोक्ताओं से पूछे जाने पर बताया गया कि पीडीएस की दुकान पर उचित मूल्य पर खाद्यान्न मिलते हैं। जिलाधिकारी कुमार रवि ने मौके पर मौजूद विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को जिला अंतर्गत सभी पीडीएस दुकानों पर सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप उपभोक्ताओं को माहवार राशन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा वितरण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

आपदा राहत केन्द्र का भी किया निरीक्षण

इसके साथ डीएम ने हाई स्कूल स्थित आपदा राहत केंद्र का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने राहत सामग्री की उपलब्धता, सामग्री का रखरखाव, सामग्री का संधारण, भोजन की तैयारी, भोजन की गुणवत्ता ,केंद्र की साफ -सफाई आदि की जांच की तथा आवासन कर रहे व्यक्तियों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने रसोई में जाकर तैयार किए जा रहे भोजन की जांच की तथा राहत केंद्र पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

बता दें कुमार रवि के द्वारा निर्धन /निराश्रित व्यक्तियों के लिए लॉक डाउन की अवधि में आपदा राहत केंद्र /सामुदायिक रसोई पर आवासन एवं भोजन व्यवस्था के तहत यह अभियान सतत रूप से जारी है।इस क्रम में बुधवार को 389व्यक्तियों का आवासन एवं 19711 व्यक्तियों को भोजन ग्रहण कराया गया। केंद्रवार स्थिति निम्न प्रकार है-

पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग मैं 94 आवासीय एवं 2568 ने भोजन ग्रहण किया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 68 व्यक्ति आवासित एवं 673 ने भोजन ग्रहण किया

मिलर स्कूल में 27 आवासीय एवं 1250 ने भोजन ग्रहण किया है बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में 14 आवासीय 2857 ने भोजन ग्रहण किया

महाराणा प्रताप कम्युनिटी हॉल में 530 ने भोजन ग्रहण किया है राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बुद्ध मूर्ति 690 ने भोजन ग्रहण किया, केबी सहाय उच्च विद्यालय शास्त्री नगर में 300 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया पंचशील मध्य विद्यालय कुम्हरार में 1175 ने भोजन ग्रहण किया, राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब में 1965 में भोजन ग्रहण किया है, मध्य विद्यालय छोटी पहाड़ी में 800, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय महावीर घाट में 500, राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज में 500, आईटीआई दीघा में 400, महंत हनुमान शरण महाविद्यालय में 750, रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग में 400, अंबेडकर कॉलोनी संदलपुर में 200, अंबेडकर कॉलोनी खाद पर संदलपुर में 400, राम मोहन रॉय सेमिनरी हाई स्कूल में 400, संदलपुर गांव वार्ड नंबर 47 में 200 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया, रैन बसेरा गायघाट में 84 व्यक्ति आवासीय एवं 1654 ने भोजन ग्रहण किया, मैकडोनाल्ड चौक राजेंद्र नगर में 16 आवासीय 367 ने भोजन ग्रहण किया,  मलाही पकड़ी में 36 आवासीय 556 ने भोजन ग्रहण किया एसके पूरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन में 48 ने भोजन ग्रहण किया सैदपुर नहर में 34 आवासीय 49 ने भोजन ग्रहण किया कुनकुन सिंह लेन के समीप 14 ने आवासीय 18 ने भोजन ग्रहण किया डीएवी स्कूल सगुना मोड़ में 2 आवासीय एवं 461 ने भोजन ग्रहण किया।