देश में कोरोना फिर हुआ बेकाबू, पिछले 24 घंटे में 43 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 197 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होते जा रहा है। वैक्सीनेशन किये जाने के बावजूद कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43,846 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 197 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई है.

पिछले साल 26 नवंबर को 43 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने

देस में 114 दिनों के बाद पहली बार 43 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को 43 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये थे.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,126 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, कोरोना से 92 और मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के कुल मामले प्रदेश में बढ़ कर 24,49,147 हो गये हैं. वहीं, 53 हजार 300 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब भी एक लाख 91 हजार छह मरीज कोरोना संक्रमित हैं.

अब तक 4,46,03,841 लोगों का टीकाकरण

देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। अब तक 4,46,03,841 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।