दिल्ली विधानसभा में हार के बाद अब MCD का चुनाव लड़ेगी जेडीयू, JDU अध्यक्ष RCP सिंह ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा में मिली करारी शिकस्त के बाद जेडीयू दिल्ली में अपना संगठन का विस्तार करना चाह रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू दिल्ली में अपना जनाधार बढ़ाएगी. जेडीयू ने साफ कर दिया है कि पार्टी दिल्ली नगर निगम की चुनाव लड़ेगी। पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज दिल्ली प्रदेश की बैठक बुलाई थी। बैठक में यह निर्णय हुआ है कि पार्टी MCD का चुनाव लड़ने पर फैसला किया गया है.

दिल्ली में जेडीयू का आधार बढ़ा

वहीं पूर्व मंत्री संजय झा ने बताया कि दिल्ली में जेडीयू का आधार बढ़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और करीब एक लाख वोट मिले थे। पिछले एमसीडी चुनाव में भले ही हमारी पार्टी की जीत नहीं हुई थी लेकिन कई जगहोंं पर स्थिति काफी अच्छी थी और काफी वोट मिला था। उन्होंने कहा कि दिल्ली और खासकर पूर्वांचल के लोगों को लगने लगा है कि जेडीयू काम करने वाली पार्टी है। लिहाजा आज की बैठक में यह निर्णय हुआ कि दिल्ली में आने वाले दिनों होने वाले एमसीडी चुनाव लड़ेगी