पीएम के बयान पर बोले किसान नेता नरेश टिकैत- वार्ता के लिए मंच तैयार करे मोदी सरकार, हम उनकी गरिमा की रक्षा करेंगे

पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अनेक कदम उठा भी रही है। सरकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी भी हुआ।

किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करे

वहीं किसान नेता नरेश टिकैत ने प्रधानमंत्री के वार्ता संबंधी बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा कि हम उसका सम्मान करते हैं, उनकी गरिमा की रक्षा की जाएगी। हम नहीं चाहते कि सरकार या संसद हमारे आगे झुके, लेकिन वह किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करे।

हम किसी को तिरंगे का अपमान नहीं करने देंगे

किसान नेता नरेश टिकैत ने गणतंत्र दिवस के दौरान लालकिले पर हुई घटना पर कहा कि हम किसी को तिरंगे का अपमान नहीं करने देंगे, इसे हमेशा ऊंचा रखेंगे। 26 जनवरी को हुई हिंसा षड्यंत्र का परिणाम थी, इसकी समग्र जांच होनी चाहिए। किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को हमारे लोगों को रिहा करना चाहिए और वार्ता के लिए मंच तैयार करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि बीच का कोई रास्ता निकलेगा