जेडीयू ने ददन पहलवान, भगवान कुशवाहा समेत 15 नेताओं को किया बाहर, NDA के खिलाफ चुनाव लडने की मिली सजा

बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए के सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है लेकिन एलजेपी एनडीए से अलग चुनाव लड़ रही है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात है कि एलजेपी जेडीयू के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा है. बीजेपी ने बागी बनकर चुनाव लड़ रहे 9 नेताओं को रविवार को ही निष्कासित किया था। इसके बाद अब जेडीयू ने भी अपने 15 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

जेडीयू के विधायक भी शामिल

जेडीयू के 15 नेताओं में वर्तमान विधायक ददन यादव, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ रणविजय सिंह, सुमित कुमार सिंह, कंचन कुमारी गुप्ता, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अरुण कुमार युवा जेडीयू, तजम्मूल खान, अमरेश चौधरी, शिव शंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह यादव, राकेश रंजन, मुंगेरी पासवान शामिल हैं. इसकी जानकारी प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने दी है.