बिहार में आज से 67वें नेशनल स्कूल गेम्स की शुरुआत हो गई है. इसका आयोजन ऊर्जा स्टेडियम, जगजीवन राम स्टेडियम (दानापुर), सोनपुर और फतुहा में करवाया जा रहा है. पटना के ऊर्जा स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत की. तेजस्वी यादव ग्राउंड पर बैटिंग करते नजर आए. इस गेम में देश की 33 टीमों ने हिस्सा लिया है जो अंडर 17 बालक वर्ग का है.
बिहार में IPL और इंडिया का भी मैच होगा
तेजस्वी यादव ने उर्जा स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि बिहार में आईपीएल, इंटरनेशनल और इंडिया का भी मैच होगा. इसका आयोजन हमलोग कराएंगे. धैर्य रखने की जरूरत है…तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार हम लोगों की कोशिश है कि बिहार में खेल-कूद को आगे बढ़ाएं. कई अलग-अलग राज्यों की टीमें आईं हैं. खास कर यह टूर्नामेंट बाहर हुआ करता था.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा विकास का कार्य
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को हर जगह काम करना है. चाहे खेल-कूद हो, पढ़ाई-लिखाई हो, स्वास्थ्य व्यवस्था हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात हो या फिर किसानों की बातें हों, हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर एक पहलुओं को देखते हुए सभी जगह विकास का काम कर रही है.
You must be logged in to post a comment.