सेना प्रमुख नरवणे लद्दाख के जमीनी हालात का लिया जायजा, सीमा पर तैनात जवानों को दिया प्रशस्ति पत्र

थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे इस समय लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन सेना प्रमुख ने आज पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अग्रिम मोर्चे का दौरा किया। सेना प्रमुख ने यहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने अग्रिम मोर्चे का दौरा करते हुए जमीनी हालात का जायजा लिया। सेना प्रमुख ने यहां तैनात जवानों को उनके शानदार काम, उत्साह और साहस के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

घायल सैनिकों से मिले सेना प्रमुख

चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे थे। वह सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचे जहां घायल जवानों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में सैन्य कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद वह लेह के लिए रवाना हुए थे।

सेना प्रमुख आज ग्राउंड कमांडरों के साथ हालात पर चर्चा करेंगे और फॉरवर्ड स्थानों का भी दौरा करेंगे। गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सेना प्रमुख पहली बार लद्दाख पहुंचे हैं। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने रविवार को लद्दाख का दौरा किया था। बता दें कि लद्दाख में हुई हिंसा में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।