नए साल पर महावीर मंदिर समेत कई मंदिरों में सुबह से ही लगी भक्तों की भीड़, जू और पार्कों में भी उमड़े लोग

नए साल पर बिहार के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं राजधानी पटना के महावीर मंदिर समेत कई मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. भक्त नए साल पर भगवान से दुआ मांग रहे हैं इसके लिए मंदिर के बाहर भक्तों को लंबी लाइन पूजा को लेकर लगी हुई है.

जू में भी सुबह से ही लोगों की लगी लंबी लाइन

वहीं राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह से ही टिकट के लिए लोगों ने लाइन में खड़े हो गए. जू प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटर भी बढ़ा दिया है. यहां तक कि नए साल के लिए एडवांस टिकट बुकिंग भी शुरु की गई थी. जिससे कि कोरोना काल में लोगों को भीड़ से बचाया जा सके. जू प्रशासन ने कोरोना को लेकर जू के गेट पर कई व्यवस्था भी की है.

पार्कों में भी लोगों की भीड़

वहीं इको पार्क समेत कई पार्कों में लोगों की भीड़ जुट रही है. टिकट को लेकर यहां पर कई अतिरिक्त काउंटर बनाए गए है. वही, जू में भी लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. सभी जगहों पर सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है