नीतीश सरकार की केंद्र से गुहार, राज्य में कोरोना मरीजों के लिए 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन कराएं उपलब्ध

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है। सूबे में  24 घंटे में 11,489 नए कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई है। कुल 1 लाख 1 हजार 63 सैंपल की जांच की गई जिसमे 11489 मामले सामने आए। ग़ौरतलब है कि कल की तुलना में आज पॉजिटिव केस में थोड़ी कमी आयी है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आज बताया कि केंद्र ने 24,604 रेमडिसिवर सुई का आवंटन किया है। अब बीएमएसआईसीएल के स्तर पर विभिन्न कंपनियों से बातचीत की जा रही है। प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मांग केंद्र से की गयी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक की स्थापना और 100 ट्रू नेट मशीन की खरीद का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 100 से 500 अस्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड्स सभी जिलो में तैयार करने का निर्णय लिया गया है।