SSB ने इंडो नेपाल सीमा पर 4.9 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गजेंद्र यादव को किया गिरफ्तार

बिहार के बेतिया में 4.9 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ़्तारी  इंडो नेपाल सीमा पर स्थित नरकटियागंज में हुई। जानकारी के अनुसार, जप्त चरस की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

SSB 44वीं बटालियन के कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘नेपाल सीमा पर आमटोला में एसएसबी की कार्रवाई के दौरान 4.9 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर भंगहा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि ‘ बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 20 लाख की बताई जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी इंडो नेपाल बॉर्डर के पास से ही दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।  एसएसबी ने  इस कार्रवाई कोगुप्त सूचना पर अंजाम दिया।

बतादें कि चरस की खेप को नेपाल के रास्ते भारत में लाया जा रहा था जिसे दिल्ली और मुंबई भेजा जाना था। हालांकि एसएसबी तस्करों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है और बहुत जल्द बड़ा खुलासा होने का संभावना है।