बगहा में नीतीश के दौरे से ठंड में अधिकारियों को क्यों छुटा पशीना, बीच सड़क पर सीएम को क्यों आया गुस्सा ?

सीएम नीतीश कुमार आज चंपारण के दौरे पर रहे. इस दौरान प्रवासी मजदूरों की ओर से बनाए गए सामानों के प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने वहां की सड़कों को देखकर काफी नाराज हो गए और बीच सड़क पर ही अधिकारियों को फटकार लगाना शुरू कर दिया. दरअसल मामला रोड निर्माण से जुड़ा था, जिसपर सीएम गुस्सा गए.

वन विभाग और सड़क निर्माण विभाग के विवाद में रुका सड़क निर्माण

वाल्मिकीनगर में वन विभाग और सड़क निर्माण विभाग के बीच जारी गतिरोध के कारण रोड निर्माण नहीं हुआ था, जिसके बाद सीएम भड़क गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां निर्माण कार्य में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है।

 

नई टेक्नोलॉजी से तैयार सामान महंगी नहीं होती और इसकी डिमांड हर जगह होती है। नई पॉलिसी के तहत उद्योग लगाने को लेकर व्यवहारिक रूप से मदद करने का प्रयास किया जा रहा है