पटना DM ने विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन को लेकर की बैठक, प्रभारी नोडल पदाधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश 

पटना के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वच्छ, निष्पक्ष , शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु सभी कोषांग के वरीय / प्रभारी नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।सभी अधिकारियों को अपने अपने कोषांग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक करने तथा कार्य योजना तैयार कर ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया।

मतदान एवं मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण स्थलों पर सोमवार से देने का निर्देश

प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा को अधिकारियों एवं कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एक्शन प्लान तैयार कर सोमवार से कार्यारंभ करने का निर्देश दिया गया।सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, मतदान कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण निर्धारित स्थलों पर सोमवार से देने का निर्देश दिया गया।

पालीवार प्रशिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर बनाने तथा तिथिवार पालीवार प्रशिक्षण की शिड्यूल तैयार कर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में प्रखंड स्तर पर भी कोषांग का गठन करने तथा प्रत्येक कोषांग में कर्मियों की तैनाती कर कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया गया।सामग्री कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता आपूर्ति को मतदान कार्य में उपयोग होने वाले सभी सामग्री की सूची चेकलिस्ट के साथ तैयार कर निर्वाचन शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

विधानसभा वार बैठक करने तथा रिपोर्ट भेजने का निर्देश

कार्मिक कोषांग वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम को मतदान कार्य हेतु कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर अविलंब निर्वाचन शाखा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।सभी निर्वाची पदाधिकारी को सुगम मतदान हेतु पीडब्ल्यूडी वोटर के साथ विधानसभा वार बैठक करने तथा रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वीप कोर कमेटी की भी बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त रिची पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था अपर समाहर्ता आपूर्ति अपर समाहर्ता आपदा अपर समाहर्ता सामान्य अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अपर समाहर्ता विशिष्ट अभियोजन पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।

ईवीएम वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का कार्य पूरा

फुलवारीशरीफ में संचालित ईवीएम वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का कार्य पूरा हो चुका है। अब ईवीएम वीवीपैट का मॉक पोल शनिवार से अपर समाहर्ता सामान्य  विनायक मिश्रा की देखरेख में शुरू हुआ। इस कार्य में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखा गया है तथा सीसीटीवी की निगरानी में कार्य जारी है ।विदित हो कि मॉक पोल का कार्य 3 चरणों में होंगे।