बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक जारी, नवनिर्वाचित विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल

बिहार में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हो रही है. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक समेत कई सीनियर नेता शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं. विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, भोला यादव, तेजप्रताप यादव, ललित यादव, रीतलाल यादव समेत कई नेता और विधायक राबड़ी आवास पर मौजूद हैं. कई विधायकों के चेहरे पर पहली बार विधायक बनने की खुशी दिख रही है.

राजद को सरकार बनाने के लिए चाहिए 12 सीट

राजद विधायक दल की बैठक में बताया जा रहा है कि कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 110 सीटें आई है. इसमें आरजेडी को अकेले 75 सीटें आई है. सरकार बनाने के लिए और 12 सीटें चाहिए. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार से एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है जिसको लेकर कांग्रेस से भी विरोधाभासी बयान आ रहे हैं.