1 जून से 100 जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके पहले केवल एसी स्पेशल ट्रेन का ही परिचालन शुरू हुआ था। पटना समेत पूर्व मध्य रेल से 31 जोड़ी ट्रेनें चलेगी. पूमरे क्षेत्र से चलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों में 12 जोड़ी ट्रेनें दानापुर रेल मंडल से जायेगी व आयेगी. वहीं, 10 जोड़ी ट्रेनें सूबे के विभिन्न स्टेशनों से जायेगी व आयेगी. इतना ही नहीं, 9 जोड़ी ट्रेनें पूमरे क्षेत्र से होकर गुजरेंगी. पूर्व मध्य रेल से एसी स्पेशल ट्रेनों के अलावा चलने वाली यात्री स्पेशल ट्रेनों को लेकर दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. ताकि, स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को किसी स्तर पर परेशानी न हो सके.
पटना जंक्शन से दिल्ली समेत कई स्टेशन के लिए खुलेगी ट्रेन
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद पटना जंक्शन से दिल्ली के अलावा मुंबई, हावड़ा व रांची के साथ साथ डिब्रूगढ़, गुवाहाटी व अलीपुर द्वार जाने को ट्रेनें मिलेगी. साथ ही दानापुर स्टेशन से पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, सिकंदराबाद व पाटलिपुत्र जंक्शन से दिल्ली, मुंबई, डिब्रूगढ़ व अगरतल्ला के लिए ट्रेनें मिलेगी.
नियमित ट्रेनों को ही बनाया गया स्पेशल ट्रेन
नियमित ट्रेनों को ही स्पेशल ट्रेन बनाया गया है. मसलन, राजेंद्र नगर व दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02393/94 स्पेशल संपूर्ण क्रांति के नाम से चलायी जा रही है. यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से पूर्व निर्धारित समय पर ही दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं, राजगीर व दिल्ली के बीच चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस हो या फिर डिब्रूगढ़ से पटना होते हुए दिल्ली जाने व आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल. यह सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से आयेगी व जायेगी.
वेटिंग टिकट लिए यात्रा की अनुमति नहीं
पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आरएसी टिकट लिए यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. वेटिंग टिकट कन्फर्म होने के बाद ही यात्री को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जायेगी.रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सभी स्टेशनों के फूड स्टॉल को खोलना है. इसको लेकर पूमरे प्रशासन ने स्टॉल संचालकों को दुकान खोलने की अनुमति दे दी है.
यात्रा के समय यात्रियों को किस नियम का करना होगा पालन
- आरोग्य सेतु एप हर यात्री को करना होगा डाउनलोड
- वेटिंग टिकट लेकर नहीं कर सकेंगे यात्रा
- ट्रेन के निर्धारित समय से 1:30 घंटे पहले यात्री को पहुंचा होगा स्टेशन
- एयरपोर्ट की तरह स्टेशनों पर प्रवेश व निकासी की अलग-अलग होगी गेट
- पटना जंक्शन पर गेट संख्या-तीन से प्रवेश व गेट संख्या-चार से होगी निकासी
पूर्व मध्य रेल में आज से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- 02393 स्पेशल संपूर्णक्रांति राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली
- 02024 जनशताब्दी पटना-हावड़ा
- 02365 जनशताब्दी पटना-रांची
- 03201 स्पेशल मुंबई कुर्ला एक्सप्रेस पटना-मुंबई
- 02391 स्पेशल श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर-पटना-नयी दिल्ली
- 02565 स्पेशल दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा-दिल्ली
- 02553 स्पेशल सहरसा-दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा-दिल्ली
- 02557 स्पेशल सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
- 05273 स्पेशल सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल- दिल्ली
You must be logged in to post a comment.