गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर लगी आग, 25 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर, दिसंबर से अबतक 225 रुपये की बढ़ोत्तरी

देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पेट्रोल शतक लगा चुका है वहीं रसोई गैस की कीमत में पिछले कुछ दिनों से आग लगी हुई है. एक मार्च से रसोई गैस की कीमत और 25 रुपये बढ़ गयी है और यह दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में 819 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि कोलकाता में यह 845.50 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये हो गयी है. यह दिसंबर से आज तक में 225 रुपये बढ़ गया है. पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार हुआ है कि बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में वृद्धि हुई है. फरवरी महीने में गैस की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

1 जनवरी को 694 रुपए थी सिलेंडर की कीमत

सरकारी तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपए तक का इजाफा किया गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 25 रुपए महंगा होकर 819 रुपए हो गया है, पहले ये 794 रुपए था। 2021 में ही रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी को इसकी कीमत 694 रुपए थी जो अब 819 रुपए है

दिसंबर से अबतक में 225 रुपये महंगी हुई सिलेंडर

दिसंबर से लेकर एक मार्च तक रसोई गैस की कीमत में 225 रुपये की वृद्धि हो चुकी है. दिसंबर में गैस की कीमत 594 रुपये थी जो अब बढ़कर 819 रुपये हो गयी है. पहली बार में पचास रुपये की वृद्धि की गयी थी, उसके बाद फिर 50 रुपये बढ़ाया गया. 25 फरवरी को गैस की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की गयी थी और उसके बाद फिर आज एक मार्च को 25 रुपये की वृद्धि की गयी है