बिहार के इन जिलों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी…अगले चार दिनों तक राहत नहीं…

बिहार में सर्दी का सितम जारी है…अभी ठंड से चार दिनों तक राहत नहीं मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में भीषण शीत लहर और घने स्तर के कोहरे को लेकर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में कोल्ड डे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। 4 डिग्री के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर और 21.5 डिग्री के साथ सबौर गर्म शहर रहा। शनिवार को गया का तापमान शिमला और जम्मू से भी कम रहा।

24 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी तक और भी भीषण ठंड पड़ेगी..मौसम विभाग ने आज प्रदेश के इन जिलों के लिए शीत दिवस को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल है।

घने कोहरे का का असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर

घने कोहरे का का असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर दिख रहा है। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के उतरने पर ब्रेक लग गया है। सुबह 10 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट नहीं उतर सकी है। पटना उतरने वाली पहली फ्लाइट 10 बजे उतरना था। लेकिन, उसके आने की भी अभी तक कोई सूचना नहीं है।