केरल में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, एक ही दिन में 39 मामले आए सामने, मरीजो की संख्या हुई 164

 

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. इस महामारी से अब तक 724 से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा केरल (Kerala) में बढ़ गया है. केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 39 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संख्या 164 पहुंच गई है.

कासरगोड जिले में 34 मामले

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं. इनमें कासरगोड जिले में 34 केस हैं. जबकि कन्नूर में 2, त्रिसूर, कालीकट, कोल्लम में एक-एक नए मामले समाने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 164 है जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में स्थिति खराब है.