बिहार के सभी MLA, MLC 50-50 लाख रूपए देने का किया एलान, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जरूरी उपकरण की होगी खरीदारी

बिहार के सभी MLA और MLC ने महामारी से बचाव के लिए बनने वाले कोरोना फंड में 50-50 लाख रुपए देने का फैसला किया है. बिहार में विधानसभा में कुल 243 सदस्य  हैं, वहीं विधान परिषद के सदस्यों की संख्या 75 है. विधान मंडल के कुल 317 विधायकों ने डेढ़ अरब से ज्यादा की धनराशि देने की घोषणा की है. इस राशि का उपयोग कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जरूरी उपकरण खरीदा जाएगा।

MLA, MLC को 3 करोड़ खर्च करने का अधिकार

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि से राज्य के सभी विधायकों ने न्यूनतम 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। ऐसे में सभी MLA और MLC को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधान मंडल के सदस्यों को 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने के लिए अनुशंसा करने का अधिकार है. अब जबकि सभी विधायकों ने इस निधि से 50 लाख रुपए देने का ऐलान कर दिया है, ताकि विधायकों की राशि जल्द से जल्द जा सके और कोरोना से निपटने के लिए जरूरी सामान खरीदा जा सके.

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 9

बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या 9 तक पहुँच गई है, RMRI की जांच में इस बात की पुष्टि की गई है. ये दोनों ही मरीज फिलहाल एनएमसीएच में भर्ती  हैं. दोनों ही पुरुष हैं और इनमें एक पटना के जगनपुरा स्थित उसी सरनाम अस्पताल का कर्मी है,