बिहार विधानसभा में वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ का बजट, वर्ष 2020-25 के बीच 20 लाख से अधिक रोजगार देगी सरकार

बिहार विधानसभा में वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद पहली बार बिहार का बजट पेश किया.  बिहार में इस बार का बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रू का है. सदन में वित्त मंत्री ने बताया कि 2 लाख 18 हजार 502 करोड़ का अनुमानित आय होने का लक्ष्य है। योजना मद में 1051881 करोड़ की राशि जबकि गैर योजना मद में 1177830 करोड़ रू स्वीकृत किये गए हैं। वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की चंद लाइनों के साथ बजट भाषण की शुरुआत की है. उन्होंने सबसे पहले कोरोना काल की चुनौतियों के बीच बिहार की अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने की चर्चा की है.

प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में महामारी के बीच सरकार ने जिस संयम और धैर्य के साथ लोगों तक राहत मदद पहुंचाई वह अभूतपूर्व है. बड़ी तादाद में प्रवासी बिहारियों की वापसी के बीच उन्हें रोजगार मुहैया कराना और राज्य की सीमाओं पर पहुंचने वाले मजदूरों तक आपदा राहत केंद्र की स्थापना समेत कई कदम उठाए गए. कोरोना में फंसे हुए लोगों के आश्रय और भोजन की व्यवस्था की गई कामगारों की वापसी के लिए रेलगाड़ियों का प्रबंध किया गया. कई क्वारंटीन सेंटर बनाकर 14 दिनों तक इन्हें रखा गया.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास के लिए 2015 में 7 निश्चय शुरू किया . पिछले 5 वर्षों में 7 निश्चय योजना में काफी  उपलब्धि हासिल की. अब तक 479680 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. महिलाओं के 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई

तीन नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी

बिहार बजट के दौरान बोले डिप्टी सीएम- अवसर बढ़े आगे पढ़े निश्चय के तहत 23 चयनित जिलों में 12 में GNM संस्था खुल गए हैं और बाकी में काम जारी है. तीन नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. 28 जिलों में पारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने थे…जिसमें 12 खुल चुके हैं. यहीं नहीं राज्य के सभी 38 जिला ओडीएफ घोषित किया गया. हर जिला में एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा. राज्य के सभी तकनीकि संस्थान को आधुनिक किया जाएगा. 10वीं और 12वीं पास को दीर्घकालीक ट्रेनिंग दी जाएगी. हर जिले में एक मेगा सेंटर बनाया जाएगा. बिहार में हिन्दी में तकनीकि शिक्षा दी जाएगी

राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी

वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाएगा

स्नातक उत्तीर्ण अविवाहित महिलाओं को 50 हजार की आर्थिक सहायता

बजट के दौरान बोले डिप्टी सीएम- उच्च शिक्षा के लिए अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को 50 हजार की आर्थिक सहायता, सरकार के द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण. सरकारी आफिस में आरक्षण के अनुरूप संख्या बढ़ाई जाएगी

महिलाओं को उद्योग के लिए 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण

2020-25 में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा अवसर पैदा किए जाएंगे, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएगा. इसके 2021-22 में 200 करोड़ रुपये व्यय किया जाएगा. महिलाओं को उद्योग के लिए 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा